जशपुर जिले के गुटकिया गांव में संरक्षित जनजाति और महामहिम राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा परिवार की पूरी 25 एकड़ भूमि मंत्री के पुत्र के नाम कराए जाने की मामले की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी में जांच टीम गठित की है …..
रायगढ़ की सांसद गोमती साय को इस कमेटी का संयोजक और धरसींवा के पूर्व विधायक देवजी पटेल को सह संयोजक बनाया गया है ….
इनके अलावा इस कमेटी में पूर्व मंत्री गणेश राम भगत , पूर्व सांसद कमलभान सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि गोमती , जिला अध्यक्ष नरेश नंदे को रखा गया है …..
जांच दल के सदस्य पीड़ित परिवार से मिलकर इस पूरे मामले की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करेंगें …..