भाजपा महिला मोर्चा महिलाओं के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे,15 साल के शासन में 15 सीट में सिमट गये थे अाने वाले चुनाव में सुपडा साफ होगा- फूलों देवी नेताम

रायपुर 21 फरवरी 2021भाजपा द्वारा किये जा रहे आंदोलन पर महिला कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है। राज्यसभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम ने कहा कि महिला मोर्चा कौन सी नैतिकता से महिलाओं के लिये आंदोनल कर रही है। राज्य के मुद्दों के दिवालियापन से जूझ रही भाजपा महिलाओं के नाम पर अपनी डूब चुकी नैय्या को बचाने में लगी है।

भाजपा के 15 साल के शासन काल में महिलाओं पर अत्याचार के इंतहा हो गई नसबंदी कांड में माताएँ  मारी गई, झलियामारी कांड में सरकारी कन्या आश्रम मे नाबालिग बच्चियों के साथ अनाचार हुआ ,गर्भाशय कांड , मीना खल्को के साथ घृणित अपराध हुआ , मडकम हिडमे कांड , सारकेगुडा कांड, पेद्दा गेल्लूर जैसे अनगिनत कांड भाजपा के सरकार में हुए तब चुप क्यों बैठे थे .

फूलों देवी नेताम ने कहा कि 15 साल तक सत्ता के सूख के आदि हो गये भारतीय जनता पार्टी के लोग सत्ता छीन जाने से तिलमिला उठे है. बीजेपी प्रभारी पुरंदेशवरी के सामने रिपोर्ट कार्ड दिखाना है इसलिये प्रदर्शन कर रहे है.सिर्फ अपनी प्रभारी के सामने नंबर बढाने के लिये अौपचारिक प्रदर्शन है.जमीन पर कोई काम नही करती न नजर आती.
नेताम जी ने कहा कांग्रेस के सरकार मे दुष्कर्म पीड़ितों को न्याय दिलाने में छत्तीसगढ़ देश में सबसे आगे.महिला विरुद्ध अपराधों में छत्तीसगढ़ त्वरित गति से काम कर रही है.रमन शासन मे महिला अप्रिय घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने जाती थी तो कारवाई की बात तो दूर रिपोर्ट भी नही लिखा जाता था आपराधियों को संरक्षण देने के काम भाजपा नेता एवं नेत्रियां करती थी.मानव तस्करी मे भि लिप्त है. कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल मे मुद्दाविहीन हो चुकी भाजपा के लोग राजनीति की रोटी सेंकने के लिये अौपचारिक प्रदर्शन कर रहे है. 15 साल के शासन में 15 सीट में सिमट गये थे अाने वाले चुनाव में सुपडा साफ होगा।

वंदना राजपूत
प्रवक्ता
छत्ती्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *