राशन दुकानों में हो रही बड़ी हेराफेरी,ग्रामीणों ने की शिकायत,मृतकों के नाम पर निकाला जा रहा राशन

राशन दुकानों में हो रही बड़ी हेराफेरी,ग्रामीणों ने की शिकायत

मृतकों के नाम पर निकाला जा रहा राशन

टेबलेट में चढ़ा APL कार्डधारियों का 4 माह का वितरण,लेकिन हितग्राही तक नही पहुंचा राशन
शिकायत के बाद खानापूर्ति कर रहा समूह

लॉक डाउन के इस दौर में शाषन द्वारा लोगों को राशन मुहैया कराने का सबसे बेहतर साधन उचित मूल्य की दुकान है,जिसे समूहों या ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रत्येक गांवों में संचालित किया जाता है।व टेबलेट के माध्यम से प्रत्येक राशन वितरण को ऑनलाइन भी कर दिया जाता है।अब इतनी पारदर्शिता के बाद अगर संचालक ही राशन की हेराफेरी करे तो भरोषा किस पर हो।

मामला ग्राम पंचायत अमेरा टिकरा का है,जहाँ से ग्रामीणों ने यह शिकायत किया है की उनके 3 से 4 माह का राशन उन्हें नही मिला व समूह द्वारा निकाल लिया गया।बात यहीं पर नही रुकी मामला तब बड़ा नजर आया जब रिकॉर्ड में मृतकों के नाम पर राशन निकला दिखा।ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की शिकायत कॉलेक्ट्रोट में की जिसके बाद समूह ने खानापूर्ति के नाम पर लोगों को जनवरी फरवरी माह का राशन मई में वितरण किया।पर ग्रामीणों इस मामले पर कार्यवाही की मांग करते रहे।
इस मामले में ग्रामीण भंवर साय कहते हैं मेरी बहू उर्मिला के नाम पर 3 से 4 माह का राशन निकाल लिया गया है जबकि अब तक उनको कार्ड भी नहीं दिया गया।
ग्रामीण अमन कहते हैं हमें जनवरी से अप्रैल तक का राशन नहीं दिया गया था जिसके बाद शिकायत हुई शिकायत के बाद समूह ने मई माह में जनवरी-फरवरी का राशन वितरण किया।
वही ग्रामीण दिलीप साहू कहते हैं लगभग 23 एपीएल कार्ड धारियों का राशन हमारे शिकायत करने के बाद दी जा रही और मृतकों के नाम पर राशन लंबे समय से इनके द्वारा निकाली जा रही।
समूह के सदस्य तेज कुमार तिवारी ने बताया की हम हर महीने लोगों का राशन लोगों को दे दे रहे, वह मृतक के नाम का चावल उनके परिवार वाले ले जाते हैं।
ग्राम पंचायत सरपंच देवेंद्र परस्ते का कहना है कि ग्राम पंचायत में ऐसी कोई शिकायत नहीं आई हम तक यह शिकायत आई होती तो हम इसका निराकरण यही कर देते।
खाद्य निरीक्षक एन राठौर ने बताया मैं शिकायत पश्चात निरीक्षण में गया था रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *