हिंदी वेबसीरीज ”छत्तीसगढ़ के नवाबज़ादे” में बॉलीवुड अभिनेता संदेश गौर लीड रोल में नज़र आयेंगे |


बॉलीवुड वेबसीरीज “छत्तीसगढ़ के नवाबजादे” में अभिनेता सन्देश गौर का जलवा देखने को मिलेगा। अभिनेता संदेश गौर हिंदी फिल्म “मीराधा”, मराठी फिल्म “झिंग प्रेमाची” और “भला मानुष” में बतौर मुख्य अभिनेता व अनेकों टीवी धारावाहिक, शार्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज में अपनी अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके है. अभिनेता “संदेश गौर” ने म्यूजिक वीडियो “पगली तेरे लिए” में भी काम किया था और वो गाना सुपरहिट रहा, दर्शक आज भी वो गीत को सुन्ना पसंद करते हैं | इसके अलावा संदेश गौर ने म्यूजिक वीडियो जैसे की “तुम मेरे”, “सुरमई नैंन तेरे”, “रूठे चाहे रब” और आने वाले म्यूजिक वीडियो जैसे की “वे सजना आजा”, “सौनिये” में डांस और अभिनय किया हैं | वेब सीरीज “बेरोज़गार बलमा”, “बाबा जी की बूटी”, “ब्लकमेल”, “कहानी घर घर की”, “लव फॉर प्रोमोशन” इत्यादी में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके है |

इस बॉलीवुड वेबसीरीज मे मुख्य अभिनेता संदेश गौर के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री निकिता भिक्ता मुख्य भुमिका में नज़र आयेगे | अभिनेता संदेश गौर के किरदार का नाम सूरज हैं जो की IAS की पढ़ाई करना चाहता हैं और अपने गाँव को शहर जैसी सुख सुविधा देना चाहता हैं | गाँव में रोज़गार लेकर आना चाहता है |
अभी बिलासपुर में है | डिजिटल प्लेटफार्म के लिए बन रही वेबसीरीज “छत्तीसगढ़ के नवाबज़ादे” की शूटिंग में व्यस्त हैं | बिलासपुर बहुत खूबसुरत शहर हैं |

इस बॉलीवुड वेबसीरीज में संदेश गौर और निकिता भिक्ता के अलावा मुंबई से अभिनेता संदीप कृष्णा और बिलासपुर के एकत्र समीर चंद्र, अभियुदय पांडे, रायपुर की सूर्या चौहान, इंदौर की आंचल जयसवाल भी नज़र आयेंगे | इसके लेखक निर्देशक शशांक द्विवेदी हैं | इसके केमेरामेन मंतोश कुमार और ब्रिजेश ठाकुर हैं | इसकी शूटिंग छत्तीसगढ़ के अलग अलग क्षेत्रों में की जाएगी | “छत्तीसगढ़ के नवाबज़ादे” की कहानी तीन लड़कों पर है. जो पढ़ाई करके अपने गाँवों को बदलना चाहते हैं | मेकअप आर्टिस्ट है रामअवतार निर्मलकर। हमारी शुभकामनायें अभिनेता संदेश गौर और पूरी टीम के साथ है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *