नरवा ,गरूवा ,धुरूवा बाडी चौक का लोकार्पण महापौर एजाज ढेबर,विधायक कुलदीप जुनेजा के हाथो हुआ

रायपुर- नगर निगम जोन क्र 2 मके अन्तर्गत शहीद हेमू कल्याणी वार्ड मे क्रेडाई के द्वारा निर्मित छत्तीसगढ के चार पहचान नरवा ,गरूवा ,घुरूवा ,बारी को सजोते दिखाया गया है ।इसका लोकार्पण रायपुर नगर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर एव उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने छत्तीसगढ की कला संस्कृतिक कला एव रंगीन चित्रो परम्परागत शिल्प सजे चौक देखने योग्य बताया है । देवेन्द्र के पडरी महालक्ष्मी मार्केट मे स्थित पांच लाख की लागत से नवनिर्मित चौक का लोकार्पण महापौर के किया ।
छत्तीसगढ प्रदेश के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा ,गरूवा ,घुरूवा बारी चौक का चित्रण क्रेडाई ने दिखाया गया है ।
लोकार्पण कार्यक्रम मे क्रेडाई के अध्यक्ष मृणाल गोलछा ,जोन क्र 2के अध्यक्ष हरदीप सिंह होरा ,एम आई सी सदस्य अध्यक्ष आकाश तिवारी ,जोन क्र 5के अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव, कालीमाता वार्ड पार्षद अमितेष भारद्वाज, लालबहादुर शास्त्री वार्ड पार्षद कामरान अंसारी, उत्तर विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा युवक नेता समाज के गणमान्य एव क्रेडाई के सदस्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *