छग चेम्बर चुनाव: छोटे-मंझोले व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाएगी:योगेश अग्रवाल,,,व्यापारी एकता पैनल से बगावत करने वाला हमेशा पराजित हुआ है: श्रीचंद

रायपुर।।प्रेस क्लब मोती बाग चौक में छग चेम्बर ऑफ कामर्स
के चुनाव के मद्देनजर आज मध्याह्न 1बजे व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल,महामंत्री पद प्रत्याशी राजेश वासवानी, कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी निवेश बरडिया,उपाध्यक्ष पद हेतु 8 एवं मंत्री पद हेतु 8प्रत्याशी उपलब्ध रहे।।प्रेस क्लब के माध्यम से योगेश अग्रवाल ने कहा:हमारी प्राथमिकता में छोटे व मंझोले दुकानदार जो कि विदेशी कम्पनियों की तुलना में बाजार में टिक नहीं पा रहे,कमजोर हो गये हैं,मुख्य कारक है,अमेजान जैसी विदेशी कम्पनियों को मिल रहे भारी डिस्कांउट के सामने प्रतिद्वंद्विता में पिछड़ रहे हैं,एकता
पैनल के जीतकर आने से हमारा प्रथम कर्तव्य रहेगा, चेम्बर बाजार पोर्टल का निर्माण कर
प्रतिस्पर्धी बाजार में छोटे व्यापारियों को भी विदेशी कम्पनियों के समक्ष टिकने हेतु डिस्काउंट दरों पर माल्यार्पण दिलाने का,ताकि वे ऐसे माहौल में टिक सकें।।विदेशी कम्पनियों को टक्कर दे सकें,ताकि उन्हें चेम्बर बाजार का सम्बल मिल सके।।
चेम्बर बाजार देश का पहला पोर्टल बाजार होगा,जहाँ व्यापारियों को नफे के साथ मिल बेचकर अपना गुजर बसर कर
परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे।।इससे राज्य व केन्द्र सरकार को जो आय होगी,वह देशहित में खर्च होगी।। देश का पैसा देश में रहेगा,बाहरी कम्पनियों के जरिए यहां का पैसा यहीं रहेगा,देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा एवं मुद्रा स्फीति की दर संतुलित रहेगी।।रूपये का
अवमूल्यन नहीं होगा।।रूपये का मूल्यांकन अन्य देशों के मुकाबले
मजबूत होगा।।छग चेम्बर ऑफ कामर्स इस हेतु प्रशासनिक सहयोग से इस बड़ी जिम्मेदारी को पूरा करने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *