पीयूष मिश्रा
रायपुर – सर्व उत्तर भारतीय समाज गुढ़ियारी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह सर्वसम्मति से हुए नियुक्त। संतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्व उत्तर भारतीय समाज की सर्वप्रथम प्राथमिकता युवाओं में तेजी से बढ़ता नशा और अपराध की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा समाज में फैली कुरीतियां खास कर महिलाओं और बच्ची के ऊपर अत्याचार उसको भी रोकने का प्रयास किया जाएगा और अपने क्षेत्रों में घर घर जाकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। सभी आम जनों से जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं जो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं उनके परिवार से आह्वान करेंगे उसके लिए भी सर्व उत्तर भारतीय समाज शिक्षा के प्रति पूरजोड़ देने का प्रयास करेगा साथ ही आने जाने वाले आम जनों को जो असुबिधा
हो रही है उसे मुद्दे को सरकार के ध्यानाकर्षण में लाने का प्रयास भी समाज करेगा जैसे रायपुर पश्चिम का उदगम खमतराई रेलवे क्रॉसिंग से शुरू होता है और यह लेवल श्रीनगर शिवानंद नगर जनता कॉलोनी कोटा होते हुए सीधा टांटीबांध को जोड़ता है। गोंधवारा का भी यह एक मात्र रास्ता है। यह लेवल क्रॉसिंग रायपुर बिलासपुर मेनलाइन पर है और प्रति दिन सैकड़ों पैसेंजर और मालगाड़ी का आवागमन के कारण यह लेवल क्रॉसिंग ज्यादातर बंद ही रहता है स्कूल के बच्चे को या मेहनतकश मजदूरी करने वाले, लेवल क्रॉसिंग बंद रहने के कारण उन्हें देरी का सामना करना पड़ता है और तो और हमेशा यहां जाम की स्थिति बनी रहती हैं। यह एक जनमानस की समस्या है और यहां पर अंडर ग्राउंड ब्रिज की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है। इन मुद्दों को भी सर्व उत्तर भारतीय समाज उठाएगी।