अब तक योजना की तीन किश्तों में धान उत्पादक 18.43 लाख किसानों को किया गया है 4500 करोड़ रूपए का भुगतान
प्रमाणित बीज उत्पादक 4777 किसानों को तीन किश्तों में दी गई है 23.62 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि
गन्ना उत्पादक 34 हजार 292 किसानों को अतिरिक्त प्रोत्साहन और आदान सहायता के रूप में किया गया है 74.24 करोड़ रूपए का भुगतान
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चतुर्थ किश्त मिलाकर, प्रमाणित बीज उत्पादक किसानों और गन्ना उत्पादक किसानों को मिलेगी कुल 5702.13 करोड़ रूपए की राशि
अब तक किसानों को 4597 करोड़ 86 लाख रूपए का किया जा चुका है भुगतान
रायपुर, 19 मार्च 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 मार्च को प्रदेश के 18 लाख 43 हजार किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त के रूप में एक हजार 104 करोड़ 27 लाख रूपए की राशि का भुगतान करेंगे। इस योजना में अब तक किसानों को तीन किश्तों में 4500 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार प्रमाणित बीज उत्पादक 4777 किसानों को तीन किश्तों में 23 करोड़ 62 लाख रूपए तथा गन्ना उत्पादक 34 हजार 292 किसानों को अतिरिक्त प्रोत्साहन और आदान सहायता के रूप में 74 करोड़ 24 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। इस प्रकार धान उत्पादक किसानों की चौथी किश्त की राशि मिलाकर, प्रमाणिक बीज उत्पादक किसानों और गन्ना उत्पादक किसानों को 5702 करोड़ 13 लाख रूपए का भुगतान किया जा रहा है। इस राशि में से अब तक किसानों को 4597 करोड़ 86 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।