रायपुर, 21 मार्च 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बाबा गुरु घासीदास की जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन मेला में शामिल हुए। उन्होंने गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा-अर्चना कर नमन किया और छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की खुशहाली और तरक्की के लिए कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गिरौदपुरी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष और गुरु गद्दीनशीन श्री विजय गुरु से भी गुरु निवास में मुलाकात की और उनका भी आशीर्वाद लिया। गुरु रूद्रकुमार ने इस अवसर पर मंदिर में स्थापित जैतखाम में सफेद पालो चढ़ाया। तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेले का आज समापन था। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया, संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक चंद्रदेव राय, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू, कलेक्टर सुनील जैन, एसपी आई.के. अलिसेला सहित बड़ी संख्या में राजमहन्त, संत और श्रद्धालु गण उपस्थित थे।
Related posts:
पर्यावरण में घुल रहा है जहरीला धुआं और छत्तीसगढ़ पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग के दस्तावेजों...
एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क अब छत्तीसगढ़ के 2 शहरों में,,,,रायपुर और दुर्ग-भिलाई में अब अल्ट्राफास्ट एयरट...
कोटा विधासभा में निष्पक्ष चुनाव कराने रिटर्निंग ऑफिसर व SDM अमित सिन्हा को हटाने की मांग - JCCJ