रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ती कीमतों से बस्तर की जनता हलाकान! केंद्र सरकार जनता को केरोसिन मोहैया करवाए – सांसद दीपक बैज

दिनांक – 23.3.2021/दिल्ली :

कांग्रेस पार्टी के युवा सांसद दीपक बैज ने आज लोकसभा में रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ती कीमतों से परेशान बस्तर की जनता के लिए केरोसिन उपलब्ध कराने की मांग की है। मीडिया को भेजे गए पत्र में सांसद ने उल्लेख किया है कि नियम 377 के अधीन सूचना के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 7.18 राशन कार्ड बस्तर संभाग में पंजीकृत हैं। इनमें से 3.56 लाख प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन धारियों के पास राशन कार्ड हैं, जिन्हें सिंगल सिलेंडर मिला है। वर्तमान में गैस कनेक्शन धारी परिवारों का केन्द्र सरकार ने केरोसिन कोटा समाप्त कर दिया है। बस्तर संभाग में 69 राजीव गांधी ग्रामीण गैस वितरक हैं, जो क्षेत्रफल अनुपात में कम है। महंगे सिलेंडर और दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के हितग्राहियों के गैस सिलेंडर खत्म हो जाने पर री – फिलिंग कराने में समय लगता है। तब तक लाभार्थी खाना पकाने के लिए लकड़ी अथवा केरोसिन का उपयोग करते हैं। चूंकि प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन धारी परिवारों का केरोसिन कोटा समाप्त कर दिया है, इसलिए उन्हें भोजन बनाने में दिक्कत आ रही है। मेरी मांग है कि बस्तर संभाग के एलपीजी गैस कनेक्शन धारक राशन कार्ड धारकों का समाप्त हुआ केरोसिन कोटा बहाल किया जाए और 1 लीटर के स्थान पर प्रति कार्ड धारक को 5 लीटर केरोसिन दिया जाए।

दीपक बैज, सांसद, आई एन सी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *