दिनाक 20/04/2021
प्रतिभा सोनकर, बयूरो चीफ
स्थान- जिला बालोद
वैश्विक महामारी से निपटने और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में जिला बालोद पुलिस प्रशासन अहम् भूमिका निभा रही है । किसी भी तनावपूर्ण स्थिति को काबू करने, जनजीवन और सामाजिक वातावरण को सामान्य बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है । लगातार पुलिस विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों में प्रतिदिन फ्लैग मार्च और बाइक रैली निकाल कर लोगो से अपील की जा रही है कि वे घरों पर रहे । अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जाये । अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले । घर से बाहर जाने पर मास्क अवश्य लगाये । सामाजिक दुरी का पालन करे ।इसी तारतम्य में आज जिले के विभिन्न स्थानों में पैदल मार्च एवं अर्जुन्दा ,ग्राम मटिया कंदुल आदि स्थानों में बाइक रैली निकाली गई ।