कवर्धा, 16 फरवरी 2020।एनिमिया और कुपोषण जैसे गंभीर बीमारियों से कबीरधाम जिले को मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे है। इसी तारतम्य में पंडरिया के बैगा बाहूल वनांचल क्षेत्र कुकदूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दस बिस्तरीय पोषण पुर्नवास केन्द्र संचालित की जा रही है। इस केन्द्र में क्षेत्र के समान्य अथवा गंभीर कुपोषित बच्चों को बेहतर देखभाल कर सामान्य स्थिति में लाने के लिए विशेष उपचार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के ने आज संयुक्त रूप से इस पोषण पुर्नवास केन्द्र का अकास्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 6 बच्चें अपने माता के साथ भर्ती मिले। सभी बच्चे बैगा बाहुल्य ग्राम बिरहुलडीह के है। कलेक्टर श्री शरण ने बच्चों के माता से विशेष चर्चा करते हुए इस बीमारी के बारे में बताया। उनहोने कहा कि इस बीमारी का उपचार संभव है, लेकिन उपचार के लिए आप लोगों की सहयोग के बिना संभव नहीं है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुपोषण और एनीनिया मुक्त राज्य बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बच्चों का उपचार किया जा रहा है साथ ही मरीज के साथ रहने वाले माताओं को निःशुल्क रहने, भोजन के साथ प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान किया गया है। निरीक्षण के दौरान पंडरिया एसडीएम श्री प्रकाश टण्डन, जनपद सीईओ श्री सोनवानी, पीडब्लूडी एसडीओ और बीएमओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।