रोबित ,
बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नावाडीह में जमीन विवाद को लेकर आज एक शख्स ने अपने ही भाई को टांगी मारकर बुरी तरह घायल कर दिया लहूलुहान स्थिति में घायल को रामानुजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां हालत गंभीर होने पर उसे अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
मामले में त्रिकुंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने बताया कि शिवनाथ और शिव शंकर दोनों सगे भाई हैं और आज दोनों भाई अपने हिस्से बंटवारे के खेत में काम कर रहे थे उसी दौरान शिव नाथ शिव शंकर के खेत में मिट्टी फेंकने लगा इसी बात से रुष्ट होकर शिव शंकर ने टांगी से अपने भाई शिव नाथ के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया इस वार से शिव नाथ मौके पर बेहोश हो गया सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में रामानुजगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज करने के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।