गोविंद साहू
नगरी सिहावा — विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने नगरी सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लिए पिछले 5 साल को बेमिसाल बताया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखने का दावा किया है। विधायक ने कहा है कि क्षेत्र का जितना विकास उनके कार्यकाल में हुआ इतना पहले कभी नही हुआ। उनके मुताबिक नगरी सिहावा क्षेत्र का विकास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहली प्राथमिकता में शामिल रहा है। खास बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर वर्ग, जाति, समुदाय के लोगो को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम उनके विधायकी कार्यकाल में हुआ है। बात क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की हो या फिर गरीब, मजदूर, किसान के कल्याण की हो या फिर क्षेत्र के लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की हो, उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।
विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को मिला है। क्षेत्र के सभी 94262 किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदी किया गया है। सरकार द्वारा किसानों से 1008 करोड़ रुपये के 1698130 क्विंटल धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है, साथ ही किसान न्याय योजना के तहत 240 करोड़ का बोनस भी क्षेत्र के किसानों को दिया गया है। इसके अलावा 16632 किसानों को 3920 लाख के कर्जमाफी का लाभ भी प्राप्त हुआ है।
डॉ ध्रुव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली समस्या दूर करने के लिए उनके द्वारा विशेष प्रयास किए गए है। इसके लिए सांकरा में नवीन विद्युत केन्द्र की स्थापना की गई है जिसका लाभ क्षेत्र के 41 गांवों को मिल रहा है। सरकार की बिजली बिल हाफ योजना का लाभ भी उपभोक्ताओं को मिल रहा है। इस योजना के तहत क्षेत्र के 95973 उपभोक्ताओं को 9.79 करोड़ की छूट का लाभ प्राप्त हुआ है। कृषि पंप एवं जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत भी 20420 उपभोक्ताओं को 6.56 करोड़ की छूट प्रदान की गई है। सिंचाई कर्जमाफी योजना के तहत 127 गांवो के 23416 किसानों का 170 लाख रुपये माफ हुआ है। क्षेत्र में 55 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र, 1281 सामुदायिक वन अधिकार मान्यतापत्र एवं 9846 व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यतापत्र प्रदान किए गए है।
विधायक डॉ ध्रुव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा नगरी और मगरलोड में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की है। गांवो को सड़कों से जोड़ने का काम व्यापक स्तर पर किया गया है। जिसमें मेनरोड से सिंगपुर, रानीगांव से मल्हारी सिरसिदा सिहावा, डोगरडुला से राजपुर परसवानी बटनहर्रा घोटगांव, सिहावा चर्रा से गढ़डोंगरी, मगरलोड मेनरोड से बनियातोरी सोनपैरी, गटटासिल्ली से करैहा भनसूली और गटटासिल्ली से गोहाननाला तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ा गया है। इसके अलावा नाबार्ड के तहत 12.36 करोड़ की लागत से घठुला से पोड़ागांव बिरनासिल्ली कैम्प तक पक्की सड़क निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री समग्र विकास योजनांतर्गत 433 लाख की लागत से 76 विकास कार्य किए गए जिसमें 04 रंगमंच 05 सामुदायिक भवन, 54 सीसी रोड एवं 13 अन्य विकास कार्य शामिल है।
इसी प्रकार विधायक निधि से 1172 लाख की लागत के 240 विकास कार्य किए गए है जिसमे 49 रंगमंच, 50 सामुदायिक भवन, 10 सीसी रोड, 41 पानी टेंकर सहित 68 अन्य कार्य शामिल है। इसी प्रकार मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण से 116 कार्यो के लिए 695 लाख की राशि जारी की गई। जिससे 11 रंगमंच, 19 सामुदायिक भवन, 23 सीसी रोड एवं 45 अन्य विकास कार्य किए गए। अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण से 132 लाख की लागत के 25 कार्य, जिला खनिज न्यास निधि से 98 लाख की लागत के 45 कार्य, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से 32 लाख की लागत के 5 कार्य, स्कूल शिक्षा मद से 67 निर्माण कार्य, आरएमएसए मद से 183 लाख के 19 कार्य, स्वच्छ भारत मिशन योजना से 179 लाख के 71 कार्य किए गए। 5 वर्ष में 55 नए आगनबाड़ी भवनों का निर्माण भी किया गया।
उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय में 463 लाख की लागत के मूलभूत अधोसरंचना कार्य किए गए। नगर पंचायत नगरी में 164 लाख की लागत से बाँधा तालाब का गहरीकरण एवं सौन्दर्यकरण किया गया। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से 231 लाख के 27 कार्य स्वीकृत किए गए। क्षेत्र में 150 गौठान निर्माण के लिए 1457 लाख रुपये जारी किए गए। गोधन न्याय योजनान्तर्गत 103 लाख रुपये के गोबर खरीदी की गई। स्वच्छ भारत मिशन योजनांतर्गत 206 सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु 608 लाख रुपये दिए गए। जल जीवन मिशन योजना के तहत 832 लाख की लागत के 240 कार्य क्षेत्र में कराए गए। जनसंपर्क निधि से 341 समहू / संस्थाओं को 22.50 लाख प्रदान किये गए। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 475 हितग्राहियों को 81 लाख रुपये स्वीकृत किए गए।
क्षेत्रीय विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने बताया कि उन्होंने उच्च स्तरीय पुलों का निर्माण भी बड़े पैमाने पर कराया है। योजनांतर्गत सोंढूर नदी पर 7.37 करोड़ की लागत से बगरूमनाला – बरकोन्हा मार्ग पर बना पुल, सलेरिया नदी पर 5.87 करोड़ की लागत से बगरूमनाला – हितली मार्ग पर बना पुल, बालका नदी पर 8.22 करोड़ की लागत से रतवा-बिरनासिल्ली मार्ग पर सीआरपीएफ मार्ग के पास बना पुल, सलेरिया नदी पर 6.52 करोड़ की लागत से चिंवरी – चारभाठा मार्ग पर बना पुल, सीतानदी पर 6.83 करोड़ की लागत से नवागांव आदिवासीपारा कटटीपारा पहुंच मार्ग पर बना पुल शामिल है।
विधायक ध्रुव के मुताबिक इसके अलावा 185 लाख की लागत से आश्रम छात्रावास अधोसरंचना का निर्माण किया गया है। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के तहत 1281 लाख के 222 विकास कार्य स्वीकृत किए गए। उद्यानिकी विभाग के तहत 406 लाख की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 6274 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। नगरी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए 10 करोड़ स्वीकृत किए गए। मेघा-दुगली-सिंगपुर मार्ग उन्नयन एवं नवीनीकरण के लिए 26 करोड़, दुधावा-नगरी-बासीन मार्ग उन्नयन एवं नवीनीकरण के लिए 3.30 करोड़ और बिरगुड़ी – कसपुर मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 20.50 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य किया गया।
क्षेत्र में सिंचाई एवं निस्तारी की सुविधाओं को बढाने के लिए बरबाँधा जलाशय बांध एवं नहरों के जीर्णोद्धार के लिए 1480 लाख रुपये, सिलयारी नदी पर डायवर्सन एवं फुटहामुड़ा नहर निर्माण के लिए 7397 लाख रुपये, गोंदला जलाशय निर्माण के लिए 230 लाख रुपये, सिरोदखुर्द (कांटाकुर्रीडीह) नाला स्टॉपडेम कम पुलिया निर्माण के लिए 231 लाख रुपये, मोहमल्ला जलाशय बांध एवं नहरों के जीर्णोद्धार के लिए 225 लाख, सिरसिदा (रावणसिंघी) बालका नदी पर स्टॉप डेम हेतु 208 लाख रुपये, बकोरी जलाशय मडेली माइनर अपस्ट्रीम डाउनस्ट्रीम केनाल के लिए 70 लाख रुपये, लसुनवाही जलाशय, बटनहर्रा जलाशय क्रमांक 01 और 02, भुरसीडोंगरी जलाशय, डुमरपाली एनीकेट, मुरुमसिल्ली बांध स्ट्रक्चर एवं विभिन्न विकास कार्यो हेतु 1787 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार सोंढूर जलाशय के प्रदायक नहर आरडी 0 मीटर से 15000 मीटर तक जीर्णोद्धार एवं उन्नयन हेतु 3498 लाख रुपये जारी किए गए।
क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए रीपा
प्रोजेक्ट के तहत 2 करोड़ लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मंडी बोर्ड से किसान कुटीर का निर्माण सिहावा, सांकरा, बेलरबाहरा, नगरी, गटटासिल्ली हेतु 66 लाख रुपये, हाट बाजार योजना के तहत शेड निर्माण घुरावड, बांधा, बुधवारी बाजार नगरी, शनिवारी बाजार नगरी, आमगांव, फ़सरिया, घठुला, सेमरा, छोटी करेली हेतु 335 लाख, सौर सुजला योजना के तहत सोलर सिंचाई एवं पेयजल के लिए 1456 नग सोलर पंप लगाए गए। सोलर मिनी मास्क लाइट 29 नग और सोलर ड्यूल पंप स्थापना पेयजल आपूर्ति के लिए 302 नग की स्थापना की गयी है।