Prayagraj
संगम तट पर लेटे हनुमानजी को स्नान कराने द्वार पहुंचीं गंगा,
लेटे हनुमान मंदिर के गेट तक पहुंचा गंगा का पानी।
थोड़ी ही देर में लेटे हनुमान मंदिर में घुस जाएगा पानी।
डूब जाएंगे लेटे हनुमान जी।
तेजी से बढ़ रहा है गंगा यमुना का जलस्तर,
माना जाता है बड़े हनुमान जी को स्नान कराने हर साल पहुंचती है गंगा ।