वन विकास निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नियमितीकरण को लेकर पंडरी रायपुर मे की बैठक,,,,,सरकार को दिया 3 माह का समय,,उग्र आंदोलन की दी चेतावनी,,,


पियूष
छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/वाहन चालक/कम्प्युटर आपरेटर /दैनिकश्रमिक नियमितीकरण के मांग को लेकर बैठक संपन्न किया बैठक के मुख्य अतिथी कर रहे छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्री रामकुमार सिन्हा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में नियमितीकरण करने का वादा किया हुआ है, उसके बावजुद भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के हित में आज तक निर्णय नही लिया गया है! कांग्रेस सरकार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है, जब नियमितीकरण का वादा किया तो केबिनेट में फैसला लेकर नियमितीकरण कि कार्यवाही करना चाहिये लेकिन येसा नही किया जा रहा है! परिक्षण समिती गठित कर दिगभ्रमित करने का काम कर रही है, नियमितीकरण करने के संबंध में अनुच्छेद 14 , 16 के तहत अपनी अंतिम अभिमत देने हेतु महाधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर को सौप दिया गया है! महाधिवक्ता द्वारा आज तक अपनी अंतिम अभिमत नही दे पाये है, इससे स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जानबुझकर नियमितीकरण के मांगों से बचने के लिये महाधिवक्ता के पास फाईल भेजवा दिया है, जिसके कारण पुरे छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में रोष ब्याप्त है और अपने आप को ठगे महसुस कर रहे है! जिस प्रकार से विश्वास करके जनमत दिलाया था किन्तु उसपे खरा नही उतर पा रहे है जिससे निराशा छाई हुई है!
आज छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों नें बिगुल फुंक दिया है ,अब आर या पार कि स्थिती में पुरे वन विभाग /छ.ग. राज्य वन विकास निगम/छ. ग. राज्य लघुवनोपज संघ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सरकार के निराशा जनक निर्णय से लामबंद होनी कि तैयारी में है वन विकास निगम से बारनवापारा परियोजना मंडल, पानाबरस परियोजना मंडल, अंतागढ़ परियोजना मंडल, कवर्धा परियोजना मंडल, सरगुजा परियोजना मंडल, कोरबा परियोजना मंडल, जगदलपुर परियोजना मंडल, कोटा परियोजना मंडल, रायगढ़ परियोजना मंडल के समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी /वाहन चालक/कम्प्युटर आपरेटर उपस्थित हुये, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री जनक लाल साहु ने कहा कि अब मौन रहने का समय नही है अपने अधिकार को पाने के लिये आर पार कि लड़ाई करना होगा, विभाग व सरकार अब हमारे सांथ आंख मिचौली का खेल खेल रहे है, खुर्सी के लड़ाई में हम सब पिस रहे है!
सरकार हमारे सांथ न्याय करें नही तो तीन महिना बाद लामबंद होने के लिये बाध्य रहेंगे! बैठक में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद वर्मा, प्रदेश सलाहकार तुलसी डोंगरे, अध्यक्ष जनकलाल साहु, उपाध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, सचिव डीहुराम साहु, पुनम साहु, लक्ष्मी साहुं, संदिप पांडे, डी. पी. सिन्हा, कुन्दन साहु, राजकुमार शर्मा, भागरथी दीवान, दुकालु यादव, विजय सागर, विजय रजवाड़े, जितेन्द्र योगी नाथ, रमेश ठाकुर, हकिम खान, दिलीप, लक्ष्मी, देवेश साहु, प्रीतम निषाद,जजागीर के अध्यक्ष सुनील राठौर कोरबा अध्याघ संजय जसवाल और पनबरस के अध्यक्ष संजय बिशन पूरे प्रदेश के निगम सदस्य 600 लोग उपस्थित थे वन विकास निगम जिंदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *