रायपुर –पीयूष मिश्र– आज बूथ चलो अभियान रायपुर ग्रामीण विधानसभा में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रमुख रुप से दुर्ग विधायक अरुण वोरा, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, विधायक सतनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा सहित अन्य नेताओं ने संभाली बूथ की तैयारी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा पूरे प्रदेश में ज़ोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी सहित बूथ और अनुभाग के पदाधिकारीयों की बैठक का दौर लगातार जारी है, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये कांग्रेस पार्टी ने बूथ चलो अभियान की शुरुआत कर दी है।छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी है। बूथ चलो अभियान के तहत पार्टी के बड़े नेता कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर उन्हें चुनावी प्रशिक्षण दे रहे हैं।इसी कड़ी में आज रायपुर ग्रामीण के बिरगांव रावाभाठा, गोगांव, पुरैना, भनपुरी , दलदलसिवनी, बोरियाखुद सहित विभिन्न स्थानों पर बूथ स्तरीय बैठक आहूत की गई थी।
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बूथ चलो अभियान के दौरान मतदाता सूची का अवलोकन करते हुए जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है उनका नाम जुड़वाने और मतदाता सूची का निरीक्षण कर बूथ लेवल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर पुनरीक्षित करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए और साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से बूथ अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं, सेक्टर व जोन प्रभारियों से आह्वान किया कि वे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं।