पत्थलगांव की घटना के विरोध में भाजयुमो ने भुपेश सरकार का शव यात्रा निकाल पुतला दहन किया,,,,,

17 अक्टूबर 2021

रायपुर ! भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश व रायपुर जिला द्वारा पत्थलगांव में हुई घटना के विरोध में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू व रायपुर जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृत्व में आज धरना स्थल बूढ़ातालाब से भूपेश सरकार की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया ।
प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है बहुसंख्यक वर्ग के धार्मिक भावनाओं पर लगातार हमले हो रहे। हैं। अपनी तुष्टीकरण की नीति और धन पिपासा के चलते हैं यह सरकार लगातार बहुसंख्यक वर्ग को येन केन प्रकारेण प्रताड़ित कर रही है। इसके विरोध में भाजयुमो पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार का पुतला दहन कर रही है।
पुतला दहन कार्यक्रम पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा पहले सुकमा, फिर रायपुर, फिर कवर्धा की घटना को देखकर लगता है कि भूपेश सरकार अपने केंद्रीय नेतृत्व को खुशामद करने के लिए अपनी संपूर्ण ताकत हिंदू धर्म धर्मावलंबियों को परेशान करने में लगा रखी है। रायपुर में खुलेआम धर्मांतरण की धमकी देने वाले और कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ कोई अपराध दर्ज ना कर आवेदन देने वाले हिंदू भाइयों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई करते हुए ,उल्टे उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करती है। अमित साहू ने भूपेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हम आपके हथकंडों से डरने वाले नहीं और धर्म की रक्षा के लिए हम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सदैव अपना सीना सामने करके चलेंगे।
भाजयुमो रायपुर जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने कहा, प्रशासन और अपराधियों के गठजोड़ से नशा तस्कर के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पत्थलगांव में वे जवारा विसर्जन करने वाले श्रद्धालुओं को कुचल देते हैं। और अभी तक सरकार का कोई नुमाइंदा घायलों की पूछ कर परख करने नहीं जा रहा है। और घटना के पीछे के षड्यंत्र पर प्रशासन मौन है।
आज के प्रदर्शन में जिला युवा मोर्चा सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, अमित मैसेरी, जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी, अश्वनी विश्वकर्मा, हेमंत सेवलानी, विपिन साहू, संजू नारायण सिंह ठाकुर, तुषार चोपड़ा, अजय सोनी, प्रणय तिवारी,जिला मंत्री मुकेश पटेल जिला कोषाध्यक्ष रितेश मोरे जिला सह कोषाध्यक्ष संदीप तिवारी आशीष आहूजा अनिल शर्मा जिला उपाध्यक्ष विशाल पांडे निशांत पांडे, नीरज वर्मा, प्रणय साहू, आशीष आहूजा,मंडल अध्यक्ष बिरगांव गौतम साहू जितेंद्र साहू भरतकुंड चंद्रकांत शर्मा संदीप का सार गणेश गुप्ता जय शर्मा प्रशांत शर्मा और सैकड़ों की संख्या में जिले के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *