18 अक्टूबर को रायपुर में होगा रेल रोको आंदोलन ,,,, राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर देश भर में रेल रोको आंदोलन ,,,,,,


18 अक्टूबर को रायपुर में होगा रेल रोको आंदोलन
राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर देश भर में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा । ज्ञात हो कि पिछले 9 महीने से देश के किसान 2 सूत्री मांग एमएसपी में अनाज खरीदी की कानूनी गारंटी एवं तीनों कृषि कानून की वापसी को लेकर आंदोलनरत हैं लखीमपुर खीरी में आंदोलन से घर आ रहे किसानों के उपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा द्वारा पीछे से थार जीप चढ़ाकर कुचलकर हत्या कर दी गई इस नरसंहार को अंजाम देने में अजय मिश्रा शामिल है उसके खिलाफ 120b का मुकदमा दर्ज है हम किसानों की मांग है गृह राज्य मंत्री को पद से बर्खास्त किया जाए परन्तु किसानों के साथ साथ यूपी के भाजपा अध्यक्ष एवं अनेक सांसदों द्वारा भी बर्खास्तगी की सहमति जता चुका है।

इनके बावजूद भी भारत सरकार द्वारा दोषी मंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाही ना कर जांच को प्रभावित किया जा रहा है । जिससे पूरे देश में विरोध व्याप्त है इसके फलस्वरूप किसानों को रेल पटरियों पर उतरना पड़ रहा है किसान नेता पारसनाथ साहू राजू शर्मा शत्रुघ्न साहू गजेंद्र सिंह कोसले श्यामूरत कौशिक हरप्रीत सिंह रंधावा रघुनंदन साहू जनकलाल ठाकुर, गोविंद चंद्राकर विश्वजीत हरोड़े,वेगेन्दर सोनबेर तेजराम विद्रोही रामगुलाम ठाकुर सहित अनेक किसान नेता बड़ी संख्या में रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने लगे हुये है 18 अक्टूबर को रायपुर रेलवे स्टेशन में एक से चार बजे तक रेल पथ जाम किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *