स्वीकृत पदों पर नियमानुसार पदस्थापना सहित विभिन्न मांगों के संबंध में दिया ज्ञापन,,,,मुख्यमंत्री से प्रदेश राजपत्रित अधिकारी और जनसंपर्क अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री से प्रदेश राजपत्रित अधिकारी और जनसंपर्क अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री को सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर दी बधाई

स्वीकृत पदों पर नियमानुसार पदस्थापना सहित विभिन्न मांगों के संबंध में दिया ज्ञापन

मुख्यमंत्री ने संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का दिया आश्वासन

रायपुर, 20/10/2021
मुख्यमंत्री श्भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में श्कमल वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ और छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को देश में सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि इस उपलब्धि में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसके लिए उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को भी बधाई दी।

छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा इस अवसर पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अधिकारी-कर्मचारियों की विभिन्न मांगों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जनसंपर्क, छत्तीसगढ़ संवाद सहित अन्य विभागों में स्वीकृत सेटअप के अनुसार ही अधिकारियों की पदस्थापना की जाए। पदस्थापना में विभाग के ही वरिष्ठ अधिकारियों को प्राथमिकता मिले। इसी तरह प्रतिनियुक्ति के पदों पर भी नियमानुसार संबंधित विभाग के अधिकारियों की पदस्थापना की जानी चाहिए। श्री वर्मा ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री से अधिकारी-कर्मचारियों के हित में राज्य प्रशासनिक अभिकरण (सेट) को पुनः प्रारंभ करने, अधिकारी-कर्मचारियों को रायपुर में रियायती दर पर आवासीय भूमि आबंटित करने, सभी विभागों के राजपत्रित अधिकारियों के लिए एक राज्य एक नीति लागू करते हुए एक समान सेवा नियम बनाने, 8, 16, 24 और 30 साल की सेवा पूर्ण होने पर उच्च स्तरीय पदोन्नत वेतनमान देने, प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लंबित 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता शीघ्र स्वीकृत करने, गोपनीय चरित्रावली की प्रक्रिया को सरल और ऑनलाईन करने तथा रिक्त पदों पर भर्ती तथा पदोन्नति में आ रही कठिनाइयों का शीघ्र निराकरण करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अधिकारी-कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *