0 कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट की स्थिति।
0 मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने की व्यवस्था।
0 सरकारी अस्पतालों में अलग से आइसोलेशन वार्ड।
0 गैर भारतीय और विशेषकर चीनी नागरिकों की जानकारी एकत्र।
0 औद्योगिक क्षेत्र में काम करते हैं चीनी नागरिक।
. कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट की स्थिति है। बिलासपुर में इसको लेकर दो अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड पहले ही बना लिए गए हैं। वहीं अब मुख्य जिला चिकित्सा स्वास्थ्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बिलासपुर में रह रहे हैं गैर भारतीय और विशेषकर चीनी लोगों की जानकारी एकत्र करनी शुरू कर दी है। बिलासपुर में स्थापित बड़े औद्योगिक इकाइयों में चीनी नागरिक काम करते हैं। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग इनकी जानकारी एकत्र करने में लगा है। मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद महाजन की माने तो आइसोलेशन वार्ड में सभी जरूरी व्यवस्था कर ली गई है। वहीं कोरोना के संदिग्ध लोगों की भी सूची बनाई जाएगी। आइसोलेशन वार्ड में काम करने के लिए डॉक्टर और नर्सों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई है। हालांकि बिलासपुर में अब तक कोरोना वायरस का एक भी संदिग्ध मरीज डिक्टेट नहीं हो पाया है। फिर भी एहतियातन स्वास्थ विभाग ने अपनी तरफ से सारी व्यवस्था कर ली है।
बाइट… प्रमोद महाजन, मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी, बिलासपुर छत्तीसगढ़।