आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय रोजगार निति निर्माण आंदोलन समिति के प्रदेश समन्यवक बने तेजेंन्द्र तोड़ेकर,,,,,

रायपुर,
शाह ऑडोटोरियम दिल्ली में विगत दो दिनों से 23, 24 मार्च को चले राष्ट्रीय रोजगार सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंन्द्र तोड़ेकर को छत्तीसगढ़ समन्वयक समिति में लिए गया है। तेजेंन्द्र तोड़ेकर ने बताया कि पूरे देश मे रोजगार के लिए युवा दर दर भटक रहे है।
सरकारी विभगों में ही सरकार के पास लाखो पद है उनमें सरकार नियुक्तियां नही निकाल रही है, चाहे निजी क्षेत्र हो या सार्वजनिक लोगो के लिए रोजगार का बड़ा संकट है रोज़गार का सृजन करना तो दूर देश भर में लाखों खाली पड़ी सरकारी वकेैंसी पर भी भर्तियाँ
नहीं निकली जा रही है।
जहां जहां भर्तियाँ हो भी रही है वहाँ ठेके दारी व्यवस्था के तहत नियुक्तियाँ हो रही है, आज प्राइवेट सेक्टर में भी रोज़गार के नए अवसर पैदा होने की
जगह छटनी की तलवार लोगों के सर पर मंडरा रही है।
बेरोज़गारी के समाधान के लिए भारत में आज़ादी के बाद
भी रोजगार की नीति बनाने की ज़रूरत थी, पर अभी तक सरकारें कामयाब नहीं हुई है।
पूरे देश मे राष्ट्रीय रोजगार नीति लाने आंदोलन किया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ के बहोत से संगठन हिस्सा लेंगे ।आप यूथ विंग भी पूरे ताकत से दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन का हिस्सा बनेगी। राष्ट्रीय रोजगार नीति निर्माण के लिए हम हर जिले, ब्लाक व गाँव स्तर पर युवाओं के पास जाकर राष्ट्रीय रोजगार नीति पर चर्चा करेंगे और राष्ट्रीय रोजगार कानून के लिए दिल्ली में होने वाले आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

पूरे प्रदेश की यूथ विंग की टीम पूरी ताकत से इस आंदोलन को सफल बनाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *