रायपुर ..एन. माहि .फिल्म के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी में वेब सीरीज जल्द प्रदर्शित होगी इस 6 एपिसोड वेब सीरीज को निर्देशित किया है कौसल उपाध्याय ने जिसमे में दिखाया गया है दो रोमांटिक प्रेमी जोड़ो की दास्ताँ जिसमें मुख्य किरदार के रूप में लक्षित झांजी और जागृति सिन्हा ने काम किया है, वही दूसरे प्रेमी जोड़े के तौर पर अभिनेता अंशुल अवस्थी व नवोदित अभिनेत्री अनुदया चौधरी काम कर रही है, इसके अलावा चरित्र अभिनेता में रजनीश झांजी, अनिल शर्मा, कौशल कुमार उपाध्याय, दीपा, निखिल साहू व अमित शर्मा जी है
सीरीज के सिनेमाटोग्राफर रजत सिंह राजपूत, एडिटर मनीष मानिकपुरी है, मैकअप रूपा दवे ने किया है, वही इसके स्टोरी और स्क्रीनप्ले राइटर के रूप में अंशुल अवस्थी ने काम किया है, सीरीज में डायलॉग निखिल साहू ने इस सीरीज को मोहित साहू जी ने प्रोड्यूस किया है जो बहुत ही जल्द छत्तीसगढ़ की पहली ओटीटी प्लेटफार्म n.mahi films में स्ट्रीम किया जाएगा ।
कौसल उपाध्याय की लव के चकल्लस वेब सीरीज जल्द छत्तीसगढ़ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर … दो प्रेमी जोड़ों की दास्ताँ ….
गरिमामय तरीके से मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मुख्य समारोह में संसदीय सचिव श्री विनोद से...
औद्योगिक क्षेत्र में फैले प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को देखते हुए पेशे से डॉक्टर सत्य प्रक...
एक दिवसी नेत्र शिविर अग्रवाल मोवा कापा मोहल्ला समिति और एमजीएम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोज...