रायपुर। छत्तीसगढ़ घासी घसिया समाज की बैठक गत दिनों पहले वीरभद्र नगर के समुदायिक भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष की विदाई एवं नए अध्यक्ष युवराज संद्रे
ने पदभार ग्रहण किया गया है। बैठक में समाज के 50 से ज्यादा लोग शामिल थें।
बता दें कि छत्तीसगढ़ घासी घसिया समाज के जिलाध्यक्ष युवराज संद्रे निर्वाचित होकर जिला अध्यक्ष बने हैं। समाज के द्वारा 27 गांव व मोहल्ले के लोगों ने अपना बहुमुल्य मत देकर युवराज संद्रे को जीताया है। युवराज अपने ऐजेंडे में समाज के सामने शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज पिछड़ा है इसका विकास , सहित अन्य विषय लेकर चुनाव के मैदान पर उतरे और समाज को आगे बढ़ाने की बात कहा। जिस पर समाज के लोगों ने भरोसा कर जिलाध्यक्ष के लिए मतदान किया। भारी मतों से जीतकर युवराज जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
निर्वाचित जिलाध्यक्ष युवराज ने महासचिव नरेश नेताम कोषाध्यक्ष डैनी कुमार , अशोक भारती को उपाध्यक्ष चुना गया। युवराज को समाज के लोगों ने विधिवत पदभार देकर उन्हें जिम्मेदारी दी। वहीं युवराज शेंद्रे ने पदभार लेते के दौरान समाज के लोगों से वादा किया कि वह जो समाज के लोगों से वादा कर चुनाव में जीत हासिल की है उस पर खरा उतर कर काम करेंगे और समाज को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने का काम करेंगे।