रायपुर,,,पियुष मिश्रा
अमित जोगी ने लेखवीर न्यूज़ से कहा मेरी लड़ाई भाजपा कांग्रेस से नहीं बल्कि गरीबी से है।
जोगी कांग्रेस ने घोषणा पत्र की जगह 10 बिंदुओं का शपथ पत्र जारी कर प्रदेश से गरीबी खत्म करने का नारा दिया है पार्टी ने शपथ पत्र में लिखा है कि वह सभी बिंदु लागू करने में सफल नही रहे तो प्रदेश की सभा 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों को मेरे विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने और मुझे जेल भेजने का अधिकार होगा ।लेखवीर से चर्चा करते हुए अमित जोगी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी लड़ाई भाजपा या कांग्रेस से नहीं है बल्कि गरीबी से है हम लड़ाई करने के लिए नहीं बल्कि उनकी विदाई करने आए हैं मेरे पिताजी अत्यंत गरीब परिवार से थे गरीबों को जानते थे हम 10 बिंदुओ में गरीबी खत्म करने का अभियान चलाएंगे ।जोगी कांग्रेस 91 लाख परिवारों को जोगी शपथ पत्र देगी शपथ पत्र को लेकर जाएगी इस दौरान जनता के मुद्दों को जानने की कोशिश करेंगे उन्होंने चुनौती दी है यदि किसी नेता में दम है तो ऐसा शपथ पत्र जारी करें अमित जोगी से सवाल पूछने पर की क्या इस विधानसभा में किसी सीट से चुनाव लड़ेंगे पर उन्होंने कहा कि मैं 90 सीटों में चुनाव लड़ रहा हूं व्यक्तिगत तौर पर मेरा निर्णय केंद्रीय समिति करेगी लेकिन अभी काम बहुत ज्यादा है 30 विधानसभा हमने पूर्ण कर ली है और आने वाले एक माह में छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्र में हमें अपने शपथ पत्र को लेकर जाना है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इनके बीच में पति-पत्नी का संबंध है और उनकी संतान भ्रष्टाचार है आज पूरे छत्तीसगढ़ में दाऊ और रमन का राज चल रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देते हुए कहा था कि हमारी सरकार आते ही रमन सिंह जेल में जाएंगे आज 5 साल हो गया है क्या रमन सिंह जेल गए? यह भ्रष्टाचार में डूबे हुए लोग हैं और यह छत्तीसगढ़ की अमीर धरती पर गरीबों को ही रखना चाहते हैं गरीबी हटाना इनका कोई उद्देश्य नहीं है यह अपनी तिजोरी भर रहे हैं।