खैरागढ़ उपचुनाव:-पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भुपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले पारदर्शी सरकार बनाते हुए जनता को बताएं 5 जिलों का क्या हुआ,,,नंबर देने लायक नही है,,,,,,

रायपुर,
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में चुनाव की तारीख जैसे – जैसे नजदीक आ रही है ठीक वैसे ही चुनावी सरगर्मी अब तेज होने लगा है । गर्मी के मौसम में तापमान तो एक तरफ बढा ही है लेकिन राजनीतिक बयानबाजी से खैरागढ़ में माहौल और काफी बढ़ गई है । सीएम के दो घण्टे में जिले के बयान पर पूर्व सीएम ने बड़ा तंज कसा है । पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार ने खैरागढ़ विधानसभा में कोई विकास कार्य नहीं किया है जिससे उनके कार्यकता वोट मांग सके ।

पूर्व सीएम डॉ रमन ने कहा कि इस सरकार ने पिछले तीन साल में न तो बेरोजगारी भत्ता दिया और न ही शराब बंदी पर कोई बात की । रमन सिंह ने कहा कि खैरागढ़ के 15000 गरीबों के आवास छिनने का काम इस सरकार ने किया है । पूर्व सीएम ने कहा कि अगर सरकार को जनता की चिंता होती तो गरीबों के मकान बनाने पे ध्यान देने न कि जमीन बेचकर खर्च करने में ।
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि खैरागढ़ क्षेत्र की जनता के साथ देवव्रत का भी अपमान लगातार इस सरकार ने किया है । पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव आया तब कांग्रेस को देवव्रत सिंह की याद आई, अगर चुनाव नहीं आता तो अभी भी न तो देवव्रत की याद कांग्रेस को आती और न हीं खैरागढ़ की जनता की याद आती ।

पूर्व सीएम ने कहा कि खैरागढ़ के चुनाव में कांग्रेस की शिकस्त निश्चित है और आने वाले चुनाव परिणाम में जनता कांग्रेस को हार का स्वाद चखायेगी । पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस को झुकना पड़ेगा ।

सवाल पूछे जाने पर कि भूपेश बघेल सरकार को कितना नंबर देंगे डॉ रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार पहले शराबबंदी, रेत, लैंड माफिया जैसी चीजों पर ध्यान दें उसे खत्म करें । उसके बाद ही इस में सोचेंगे साडे 3 साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया है और मेरी नजर में भी नंबर देने लायक है ही नहीं ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सवाल पर जवाब देते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि भूपेश जी कह रहे हैं 2 घंटे में हम अपने वादों को पूरा करते हैं पहले जनता को यह बचाव बता दें कि जो 5 जिलों का निर्माण उन्होंने किया उसका हाल क्या है जो नई तहसील का निर्माण कांग्रेस सरकार ने किया है उसे जनता के बीच में बताएं फिर खैरागढ़ की बात करें । जनता बहुत अच्छे से कांग्रेस को समझ चुकी है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठ बोलना बंद कर दें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *