मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 9 फरवरी को करेंगे राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ
त्रिवेणी संगम के पावन तट पर साधु-संतों के सानिध्य में होगा उद्घाटन समारोह
रायपुर, 09 फरवरी 2020/ आस्था, अध्यात्म एवं संस्कृति के त्रिवेणी संगम राजिम में माघ पूर्णिमा 9 फरवरी से पुन्नी मेला आरंभ होने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल माघ पूर्णिमा 9 फरवरी से महाशिवरात्रि 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस मेले का शाम 7 बजे मुख्य मंच राजिम में उद्घाटन करेंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के धर्मस्व,पर्यटन, गृह, जेल, लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। समारोह साधु-संतो के पावन सानिध्य में प्रारंभ होगा।
शुभारंभ समारोह में आचार्य महामंडलेश्वर अग्निपीठाधीश्वर बम्हाऋषि श्री रामकृष्णानंद जी महाराज, अमरकंटक, महंत श्री रामसुन्दर दास महाराज अध्यक्ष श्री राजीव लोचन मंदिर, राजिम, मंहत साध्वी प्रज्ञा भारती संरक्षक वेदरतन सेवा प्रकल्प छत्तीसगढ़, संत श्री गोवर्धनशरण महाराज सिरकट्टी आश्रम, संत श्री विचार साहेब, कबीर आश्रम नवापारा, ब्रम्हाकुमारी पुष्पा बहन, नवापारा सहित साधु-संत की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। इस अवसर पर राज्य केबिनेट के मंत्रीगण श्री टीएस सिंहदेव, श्री रविन्द्र चौबे, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, श्री मोहम्मद अकबर, डॉ शिवकुमार डहरिया, श्रीमती अनिला भेंड़िया, श्री जयसिंह अग्रवाल, श्री गुरू रूद्रकुमार, श्री उमेश पटेल, श्री अमरजीत भगत एवं नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, सांसद रायपुर श्री सुनील सोनी, सांसद महासमुन्द श्री चुन्नीलाल साहू , विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री धनेन्द्र साहू, श्री अमितेष शुक्ल, श्री अजय चन्द्राकर, श्री डमरूधर पुजारी, डॉ. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव एवं नगर पालिका परिषद् गोबरा नवापारा के अध्यक्ष श्री धनराज मध्यानी और नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष श्रीमती रेखा राजू सोनकर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति रहंेगी।
राजिम माघी पुन्नी मेला के प्रथम दिवस 9 फरवरी को प्रातः विशेष पर्व स्नान से पुन्नी मेला का आगाज होगा। इस दिन विशाल पंच-सरपंच सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। मेले में प्रतिदिन शाम 4 बजे से छत्तीसगढ़ी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शाम 6 बजे महानदी आरती का आयोजन किया जायेगा। वहीं मुख्य मंच मे शाम 5ः30 बजे से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। पहले दिन शाम 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक सुप्रसिद्ध कलाकार दिलीप षडंगी द्वारा जगराता एवं गंडई के श्री पी.सी.लाल यादव के दूध मोगरा कलामंच द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जायेगी।
Related posts:
मुख्यमंत्री भूपेश छत्तीसगढ़ के अपनी टीम को लेकर देर रात अमेरिका रवाना निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवे...
रायपुर में परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत ढोल नगाड़े, पुष्प वर्षा अथाह जन समूह ने परिवर्तन यात्रा का...
एक दिवसी नेत्र शिविर अग्रवाल मोवा कापा मोहल्ला समिति और एमजीएम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोज...