रायपुर,,,, एक दिवसी नेत्र शिविर अग्रवाल मोवा कापा मोहल्ला समिति और एमजीएम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया मोवा कापा मोहल्ला समिति के संयोजक संजीव तायल जी पूर्व संयोजक पुरुषोत्तम अग्रवाल जी राजेश भाई जी संजय अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में एमजीएम हॉस्पिटल के डायरेक्टर आदरणीय दीपशिखा अग्रवाल जी अग्रवाल समाज के सलाहकार कैलाश मुरारका जी पुरुषोत्तम अग्रवाल जी संजीव तायल जी डॉ नेहा अग्रवाल जी , राम अग्रवाल जी भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा पर दीप पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया मुरारका ने कहा की आज अशोक आइकन में 180लोगो ने अपने नेत्र की जांच कराई, उसमे से 5लोगो का नेत्र का ऑपरेशन होना निश्चित किया है ये पूरी व्यवस्था मोवा कापा की पूरी समिती करेगी
इस अवसर पर दीपशिखा अग्रवाल जी ने कहा कि एमजीएम हॉस्पिटल में मोतियाबिंद कार्निया, ग्लायकोमा, विटोयोरेटीना, मोबाइल आई क्लिनिक,OCT, अल्ट्रासाउंड अन्य बहुत से नेत्र सम्बंधित इलाज के विषय में डिटेल से बताया और आगे कहा की MGM अभी तक 80000मरीजों का आपरेशन तथा 15से 18 cr रु के निशुल्क इलाज कर चुका है मंच से कैलाश मुरारका ने कहा कि मोवा कापा समिति हमेशा से इस प्रकार के सेवा के कार्य कर रही है इस अवसर पर एम जीम हॉस्पिटल और अग्रवाल समाज के बीच में M OU करने की भी बात रखी जिसे आर्थिक रुप से कमजोर भाइयों को डिस्काउंट क्या कम कीमत में अच्छा इलाज मिले , इस विषय में समाजऔर हॉस्पिटल की बीच में MOU होने की बात रखी इस मौके पर BJP नेता और समाज के प्रमुख राजीव अग्रवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, राम अग्रवाल
आभार प्रर्दशन पूर्व सयोजक पुरुषोत्तम अग्रवाल के किया