बिलासपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने संकल्प छत्तीसगढ़ के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन रायपुर के होटल बेबीलोन में किया। यह बैठक विशेषकर रायपुर जिला के लिए किया गया।
पार्टी के पदेश प्रवक्ता नीलेश बिश्वास ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शीर्ष नेताओं के निर्देश पर संकल्प छत्तीसगढ़ के तहत प्रत्येक जिले में कार्यकर्ताओं के कार्यो का समीक्षा बैठक लिया जा रहा है। विगत कुछ दिनों पहले बिलासपुर जिले में प्रथम बैठकल का आयोजन किया गया था।
इसी तारतम्य में आज रायपुर के बेबीलोन होटल में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। आगामी आने वाले दिनों में दुर्ग जिले में भी समीक्षा बैठक किया जायेगा। यह समीक्षा बैठक छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में होना है। और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा मार्ग दर्शन ले कर इस तरह के कर्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जायेगा। आज के समीक्षा बैठक में प्रदेश प्रवक्ता नीलेश बिश्वास, प्रदेश महासचिव रामेश्वर केंवट, प्रदेश सचिव रमेश पांडेय प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सय्यद अमीन वरिष्ठ कार्यकर्ता पुरषोत्तम दुबे भी मौजूद थे।