गुरु घासीदास आस्था मंच की ओर से स्वर्गीय नकुल देव ढोढ़ी की जयंती के मौके पर 12 अप्रैल को गांधी मैदान स्थित रंग मंदिर में सतनाम अनमोल रत्न अवॉर्ड का आयोजन किया गया यह अवार्ड सतनामी समाज के सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के 26 जिलों 101 लोगों को चुना गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरी प्रशासन विभाग मंत्री शिव कुमार डेहरिया और कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने की।
आस्था मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र टोडर ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 12:00 बजे से 5:00 बजे तक चला ।कार्यक्रम का उद्देश्य सतनामी समाज के प्रतिभाशाली लोगों को तलाश कर एक मंच पर लाना और उन्हें सम्मानित करना है यहां 26 जिलों से चुने गए लोगों को सम्मानित किया गया आयोजन का उद्देश्य समाज के ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान करना है जो असामाजिक आर्थिक समानता अन्याय अंधविश्वासों समाज में फैली कुरीतियों को लेकर समाजवाद देश हित की दिशा में काम कर रहे हैं उनमें डॉक्टर इंजीनियर शिक्षक कलाकार सामाजिक कार्यकर्ता सरपंच वकील किसान जवान जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक कर्मचारी अधिकारी जैसे चुने हुए 101 लोगों को सतनाम अनमोल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया