रायपुर ,बीते दिनों कर्मा वीडियो वर्ल्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले सम्मान समारोह का आयोजन किया गया !ज्ञात रहे छत्तीसगढ़ के मशहूर
भजन सम्राट दिलीप षडंगी जी को हाल ही खैरागढ़ संगीत महाविद्यालय द्वारा मानद डी लिट् की उपाधि राज्यपाल महोदया अनसुइया उइके के करकमलो से बीते दिनों नवाजा गया था
फ़िल्मी हस्तीओ के बिच सम्मा निय श्री दिलीप षडंगी जी इस अवसर पर कहा मैं निरंतर सिखने की प्रक्रिया में विश्वास रखता हूँ जहाँ भी
कुछ सिखने मिलता है सीखता रहता हूँ , येही चाहत ने मुझे दर्शकों से आपर स्नेह मिलता रहा है ,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संतोष जैन ,मनोज वर्मा ,योगेश अग्रवाल डॉ अजय सहाय रत्ना पांडेय मौजूद रहे ,कार्यक्रम का संचालन अनुपम वर्मा ने किया ,कार्यक्रम में अभिनेता विक्रम राज शशांक दिवेदी ,जय प्रकाश पांडेय भोजराज पटेल आरजे नामित मंदिरा नायक एवं समस्त पत्रकार मौजूद रहे ,कार्यक्रम की भूमिका कर्मा ओटीटी के डायरेक्टर जितेंद्र साहू ने आभार प्रदर्शन के साथ सभी अतिथिओ को धन्यवाद ज्ञापित कीया ,इस अवसर पर सुकमा निवासी ,सहदेव “बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना” फेम की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही..