रायपुर ,भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है सरकार । खुलेआम ₹25 कोयले में ले रही है रेत में करोड़ों का भ्रष्टाचार करके खा रही है शराब में व्यापक स्तर पर भ्र्ष्टाचार हो रहा है छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा यह जानता है कि कलेक्टर और एसपी का रेट क्या है ? उसे पोस्टिंग के लिए कितना पैसा देना पड़ता है ?मीडिया का हर व्यक्ति इसे जानता है एक तरफ sp की पोस्टिंग में लाखों रुपए लेते हैं और उसे कहते हैं कि रेत कोयला सट्टा जुआ पर लगाम लगाएं । मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि वह गरीब जब लाखों रुपए देकर पोस्टिंग करा रहा है तो लगाम कैसे लगाया जा सकता है ।
यह सरकार जो भी यात्रा कर रही है मैं उनकी यात्रा में कोई प्रश्न चंद्र नहीं लगा रहा हूं जाएं लोगों से मिले उनकी समस्याओं का निराकरण करें लेकिन आज अखंड भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अपना चेहरा चमका रही है हमने भी यात्रा की है 15 साल तक। छत्तीसगढ़ के एक एक व्यक्ति से मिले हैं उनके आवेदन आते थे तत्काल निराकरण किया जाता था ।लेकिन आज जो मैं देख रहा हूं कि पूरा फाइव स्टार फैसिलिटी वाली यात्रा की जा रही है रेड कारपेट बिछे हुए हैं गरीब के घर में खटिया में सफेद चमचमाती चादर उसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लेटे हुए हैं यह कैसी यात्रा है। एक और छत्तीसगढ़ की जनता समस्याओं से त्राहि-त्राहि कर रही है दूसरी ओर शासन प्रशासन हेलीकॉप्टर में मौज मस्ती कर रहा है। भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मनभेद और मतभेद साफ नजर आ रहा है एक उत्तर की ओर हेलीकॉप्टर के काफिले के साथ चल रहा है ,दूसरा दक्षिण में अपने पैसों से किराए में लेकर हेलीकॉप्टर में जा रहा है ना तो उसे सम्मानजनक प्रोटोकॉल दिया जा रहा है और ना ही किसी प्रकार का मान सम्मान दिया जा रहा है । इनकी दिशा, दशा और दृष्टि अलग है ।