रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस लाईन हेलीपैड से बैकुण्ठपुर विधानसभा के दौरे पर रवाना
मुख्यमंत्री आज कोरिया जिले की बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पोड़ी (विकासखंड खड़गंवा) और पटना में लोगों से करेंगे भेंट मुलाकात
आम लोगों के बीच शासकीय योजनाओं की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री बघेल बैकुंठपुर के मानस भवन में शाम को आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे
बैकुंठपुर सर्किट हाउस में विभिन्न प्रातिनिधि मंडलों से मुलाकात करने के बाद बैकुंठपुर में रात्रि विश्राम करेंगे कोरियर रवाना होने से पहले हेलीपैड पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि
उदयपुर की घटना,,,, निसंदेह निंदनीय है इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए उतनी कम है मैंने कई बार बोला है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलनी चाहिए और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए भी सोचना चाहिए,,, भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए,,,, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि,,, भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि हत्यारों से उनके क्या संबंध है,, जो सोशल मीडिया में चल रहा है उसे जनता के बीच में भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहिए की साम्प्रदायिकता बिगाड़ने के लिए तो ये कहीं नहीं किया जा रहा है ।
भेंट मुलाकात के दौरान लोगों की क्या मांगे आ रही है इस को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की सबसे ज्यादा बैंकों को लेकर आदिवासी क्षेत्रों में उत्सुकता है और बैंक हमारी आदिवासी भाई-बहन मांग रहे हैं स्कूल ताकि शिक्षा बेहतर हो सके बच्चों की यह मांगे मेरे सामने भेंट मुलाकात के दौरान सबसे ज्यादा आई है