आंरग- पंचायत सचिव दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत आरंग के सभा हाल में आयोजित की गया गया कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवध राम साहू जी हरिश्चंद्र वर्मा जी ,रायपुर जिला सचिव संगठन के अध्यक्ष श्री अमर धनकर ,जिला सचिव संगठन सचिव चिंतामणी साहू ,जनपद पंचायत आरंग के ब्लॉक अध्यक्ष सतीश नारंग, रतन चंद्र साहू, द्वारिका यादव,उपस्थित चारो ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के अगली कड़ी में रायपुर जिले ले दिवंगत सचिव साथियों का दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया । राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्राप्त सचिवों को सम्मानित किया पंचायत सचिवों श्री कल्याण डहरिया (आरंग),श्री मोहन साहू(आरंग) ,विष्णु देवांगन (तिल्दा )का श्रीफल ,साल देकर सम्मानित किया गया । वरिष्ठ सचिव साथी शिवकुमार वर्मा (तिल्दा ) का सम्मानित किया गया । रायपुर जिला अध्यक्ष अमर धनकर द्वारा सचिव के शासकीय करण, एवम सहायक विस्तार अधिकारी के पद हेतु 50 प्रतिशत पदो पर सचिवों को सीधी भर्ती के माध्यम से ए डी ई ओ पद हेतु व्यापम से भर्ती में प्राथमिकता दिए जाने का निर्णय के मांग को शासन से मांग कर भर्ती प्रक्रिया के पूर्व सभी सचिव हित में मांग पहुंचने की बात रखी। मंच संचालन भगवान दास खुटे द्वारा व्यक्त किया एवम आभार व्यक्त सतीश नारंग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायपुर जिले समस्त 408 सचिव साथी गण उपस्थित होकर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।