रायपुर 8/7/2022
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भर्तियां और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के ऑफिस में प्रेस वार्ता लेते हुए कहा कि जीएसटी काउंसिल ऑफ इंडिया जो आम वस्तुओं पर 5% का जीएसटी लगाने की है और 18 जुलाई से पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा हम इसका विरोध करते हैं क्योंकि छोटे व्यापारी और सबसे ज्यादा आम उपभोक्ता जिनकी दैनिक उपभोग की सामग्री है उसमें जीएसटी लगाकर महंगाई को बढ़ाना ही होगा वैसे भी आम आदमी की महंगाई से कमर टूट चुकी है हम सभी राज्यों में जाकर प्रेस से बात कर रहे हैं वित्त मंत्री को ज्ञापन दे रहे हैं और उनसे आग्रह कर रहे हैं कि केंद्र सरकार के काउंसिल में वह पत्र लिखें और यह जो 5% की वृद्धि जीएसटी में की जा रही है उसे वापस ले सवाल पूछे जाने पर कि केंद्र सरकार यदि नहीं मानती है तो आगे का कदम क्या होगा उस पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पूरे देश में आठ करोड़ व्यापारी हैं और हम सभी इसका विरोध कर रहे हैं यदि केंद्र सरकार से वापस नहीं लेती है तो देशव्यापी आंदोलन हम करेंगे क्योंकि व्यापारियों का एक उद्देश्य भी है कि आम व्यक्ति को सस्ता और सुलभ सामग्री को प्रदान करें