रायपुर,*श्री प्रेम प्रकाश पंथ के अनुयायियों द्वारा आज गुरु पूर्णिमा पर अपने आराध्य आचार्य श्री सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज के आश्रम में विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम श्री प्रेम प्रकाश आश्रम रायपुर में रखा गया सुबह 6.00 से श्री विकास शर्मा के मंत्रोपचार के साथ प्रारंभ हुए कार्यकर्म में सबसे पहले गुरु स्वरूपों को पंचामृत से स्नान करा कर नए वस्त्र,नवीन आभूषण से श्रृंगारित किया गया और पुरे दरबार को सजाया गया इसके पश्चात नित नेम भजन और प्रार्थना अष्टक ,आरती और श्री गुरु महाराज के श्री अमरापुर दरबार से लाइव हुए सत्संग के उपरांत सम्माप्त हुआ जिसके साथ श्री सत्यनारायण भगवान की कथा भी संपन्न हुई और महिला मंडल द्वारा लाए गए 56भोग भी भोग लगाया गया पूजा समाप्ति के बाद सारी संगत को महाप्रशादी का लाभ प्राप्त हुआ*