रायपुर/पीयूष मिश्रा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग ने 2023 विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है और पूरी तैयारी के साथ विधानसभा ही नहीं लोकसभा की तैयारी भी कर रही है ।
सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु जैन ने राजीव भवन में पोस्टर लांच करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़ के समस्त लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचेंगे क्योंकि आज सोशल मीडिया एक बड़ा माध्यम है लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए, पुराने कांग्रेसी जो घर में हैं उन तक भूपेश सरकार की नीतियों को पहुंचाने का काम सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है हमारे पास कई आवेदन आ चुके हैं बूथ लेवल तक हम इसमें सदस्य बना रहे हैं उनको प्रशिक्षण दे रहे हैं ताकि भूपेश सरकार की सफल नीतियों को आम जनता तक पहुंचाया जा सके।
भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया विभाग पर तंत्ज करते हुए कहा कि भाजपा से झूठ बोलने का काम करती है और वह कई हजार बार झूठ बोलती है ताकि वह सच बन जाए लेकिन जनता इसे समझ चुकी है और छत्तीसगढ़ में जो भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है उसे भाजपा खोजो यात्रा निकालनी पड़ेगी ।