रायपुर / कांग्रेस नेता ए दास जी साहू ने 31 अगस्त को एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया है कि छत्तीसगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के नेतृत्व में महंगाई के अलावा अन्य मुद्दो पर केंद्र के मोदी सरकार को घेरने दिल्ली जायेंगे , छत्तीसगढ़ के प्रभारी महामंत्री (संगठन) अमरजीत सिंह चावला जी कार्यकर्ताओं के आने जाने के लिये ट्रेन बुक कर चूके है , जिसके लिये काँग्रेस के सभी विभागों से हल्ला बोल रैली में जाने वालों कार्यकर्ताओं के नाम मँगाया जा चुका है। कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ से दिल्ली आने जाने में किसी तरह परेशानी का सामना न करना पड़े उसके लिये , अनुभवी व वरिस्ठ जनों को ज़िमेदारी दी गई हैं। हल्ला बोल रैली को दिल्ली में राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिस्ठ नेता गण संबोधित करके , छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता ए दास जी साहू ने कहा कि मोदी के आठ साल के कार्यालय में पुरा देश बर्बाद हो गया , मोदी अपने मित्रो को खुश करने के चक्कर मे पुरा देश को बेच रहे हैं , 8 साल के पहले 15 – 15 लाख रूपये देने की घोषणा को आज तक पुरा नही किया। देश आज पूरी तरह से महंगाई के मार से जूझ रहा है , आम लोगो का जीना दूभर हो चुका है।