कांग्रेस सरकार में ही ऐसा सौभाग्य मिला कि महिला बहनें तीजा पोरा का त्यौहार मुख्यमंत्री निवास में मनाती है,,बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ तीजा पोरा का त्यौहार मनाया गया- वंदना राजपूत

रायपुर/28 अगस्त 2022। मुख्यमंत्री निवास में तीजा पोला का भव्य कार्यक्रम आयोजित कराने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में ही ऐसा सौभाग्य मिला कि महिला बहनें तीजा पोरा का त्यौहार मुख्यमंत्री निवास में मनाती है। तीजा पोरा के आयोजन का ये चौथा वर्ष है। महिला बहनें बहुत ही गौरवान्वित महसूस करती है जब मुख्यमंत्री निवास से तीजा पोरा का आमंत्रण मिलता है और मुख्यमंत्री निवास में मान और सम्मान के साथ हर्ष और उल्लास के साथ तीजा पोरा त्यौहार को मनाती है। जैसे मायके जाने पर बहनों को जो सम्मान मिलता है वहीं सम्मान प्रदेश के मुखिया देते है। बिना कहे सब समझ जाते है इसलिए तो ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए तीजा का अवकाश देने का निर्णय आज से दो साल पहले लिये है क्योंकि तीजा के दिन 24 घंटे निर्जला उपवास रहती है महिलाएं और भगवान शंकर और पार्वती माता से पूजा अर्चना करके पति के लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य का कामना करती है रात को जागरण करके भजन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *