बिलासपुर ब्रेकिंग
अम सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ अपराधिक प्रकरण बनेगा।
0 उनके खिलाफ एसीबी की जांच जारी रहेगी-HC
0 बिलासपुर हाईकोर्ट ने आज हुई सुनवाई में यह स्पष्ट किया है।
0 जांच में किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है।
0 विभागीय मामलों पर दंडात्मक कार्रवाई पर रोक जारी रहेगी।
0 जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने इस मामले की सुनवाई हुई।
0 सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है।
0 कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह की सरकार में ताकतवर अधिकारी रहे अमन कुमार सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह की संंविदा नियुक्ति की, बाद में जरूरत से ज्यादा भुगतान करने मामले में राज्य शासन ने जांच के आदेश दिए थे। शासन के इस आदेश को यास्मीन सिंह ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। 16 जनवरी 2020 को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें फौरी राहत दी थी। कोर्ट ने अपने जांच पर स्टे देते हुए 10 फरवरी को अगली सुनवाई का वक्त मुकर्रर किया था. जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने आज सरकार का जवाब आने के बाद यह आदेश दिया है कि यास्मीन सिंह के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों पर किसी तरह की रोक नहीं होगी. यास्मीन सिंह के वकील ने कोर्ट में जांच किए जाने का विरोध किया. इस पर कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि जांच एजेंसी पर किसी तरह की रोक नहीं होगी. जांच की दिशा एजेंसी तय करेगी.