बिलासपुर छत्तीसगढ़//मनीष शरण
0 अमेरिकन गर्लफ्रेंड ने लगाया चूना।
0 सोशल मीडिया में हुई दोस्ती।
0 फिर ठग लिये ढाई लाख।
0 पुलिस ने दर्ज किया मामला।
0 बिलासपुर छत्तीसगढ़ का मामला।
0 महंगे गिफ्ट के नाम पर वसूली मोटी रकम। एक तरफ इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती की खूब चर्चा है। वहीं दूसरी तरफ एक अमेरिकी महिला ने छत्तीसगढ़ के एक युवक को ठगी का शिकार बना लिया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के सरकंडा थाना में बकायदा इस मामले को लेकर एफ आई आर दर्ज की गई है । ठगी के शिकार हुए और शिकायतकर्ता पुसउ साहू ने बताया कि, फेसबुक में उसकी दोस्ती वेला चिल्ड्रंस नाम की महिला से हुई जो खुद को अमेरिकी बता रही थी। फेसबुक में चेटिंग के दौरान कथित तौर पर उस अमेरिकी महिला ने उसने उससे उसका व्हाट्सएप नंबर मंगा और कहा कि, उसने एक महंगी गिफ्ट (तकरीबन 28 लाख के डॉलर लाख रुपए डॉलर के रूप में) भेजा है। इसके लिए पुसउ साहू को तीन बार अलग-अलग रकम जमा करने पड़े। जो कि कुल करीब ढाई लाख रुपए होते हैं। लेकिन इतनी मोटी रकम चुकाने के बाद भी ठगी के शिकार हुए युवक को कुछ भी नहीं मिला ऐसे उसे शक हुआ और उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है पुलिस मामले की विवेचना कर रही है जिस फेसबुक अकाउंट से अमेरिकी महिला ने उससे दोस्ती की थी अब वह डिलीटेड है और जिस व्हाट्सएप नंबर पर चर्चा हो रही थी वह भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर मामले की तफ्तीश की जा रही है।
धर्मेंद्र वैष्णव ऐसा ही सरकंडा पुलिस थाना।