गुजरात – आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपना दम-खम दिखाने पूरी जोश के साथ अपने कांग्रेस सिपाहियों को मैदान में उतार चुकी है, कांग्रेस नेता लगातार जी-जान से जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीति पर बैठक किये जा रहे है। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत चुनावी दौरे के लिए अहमदाबाद पहुँच चुके है। मंत्री श्री भगत 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक अहमदाबाद में चुनावी बैठक, प्रचार कार्यक्रम सहित बूथ कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
आपको बता दे मंत्री अमरजीत भगत को गुजरात चुनाव का प्रभार मिला हुआ है, मंत्री श्री भगत गुजरात विधानसभा में घूम-घूम कर सघन दौरा कर जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल हो रहे है।
मंत्री श्री भगत ने बताया कि : हम गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे बीते दिनों श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का काफ़ी प्रभावशाली परिणाम है हजारों की संख्या में लोग घरों से बाहर आकर कांग्रेस का खुल कर समर्थन कर रहे हैं, फर्जी प्रोपेगेंडा और झूठे विकास के बल पर देश को तोड़ने वाली भाजपा की असलियत जनता देख रही है साथ ही देश में फैले झूठ और नफरत की राजनीतिक षड्यंत्रों का विरोध अब खुल कर हो रहा है, जनता ने अपने जरूरतों और देश के मुद्दो से भटकाने वाली भाजपा के नकाब को उतारने का फैसला कर लिया है अब गुजरात सहित पूरे देश की एक ही आवाज़ है “भारत जोड़ो”.