रायपुर वाईआर फिल्म सीजी प्रजेंटस् के अधीन निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी और मनोज खरे द्वारा जल्द ही निर्मित होने जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म काहे के चिन्ता हे..कका जिंदा हे का पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश के मुखिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्द कुमार बघेल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री के जुझारूपन और कर्मठता का उल्लेख करते हुए कहा कि भूपेश बघेल शुरू से मेहनती रहें हैं, वे ठान लेते हैं तो पूरा करके ही मानते हैं। इस दौरान उन्होंने फिल्म निर्माण को लेकर अपना साधुवाद भी दिया। छत्तीसगढ़ फिल्म के पितामह माने जाने वाले श्रीचंद सुंदरानी ने अपने भाषण में कहा कि फिल्म के नाम में ही छत्तीसगढ़ की माटी की खुश्बू है, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के हर वर्ग के लिए कार्य किया है और कर रहे हैं, फिल्म में उनके उत्कृष्ट कृतित्व का प्रदर्शन होगा जो कि प्रशंसनीय है। ..कका जिंदा हे में प्रदेश के मुख्यमंत्री की कार्ययोजनाओं और नीतियों को दिखाया जाएगा तथा इसमें किसान के दुख-दर्द व सीएम के न्यायपूर्ण,नीतिगत कार्यों से खुशहाल होती किसानों की कहानी होगी। फिल्म के मुख्य कलाकार पवन गांधी, विक्रमराज, आर. मास्टर, रितेश आदि प्रमुख हैं।