रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अन्य योजना के तहत संचालित भोजन केंद्रों पर विगत दिनों छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के सदस्य मनोज सिंह ठाकुर और सारिक रईस खान श्रम कल्याण निरीक्षक प्रमोद रावत के साथ औचक निरीक्षण करने तेलीबांधा केंद्र और गांधी चौक केंद्र पहुंचें वहां पर उन्होंने भोजन की गुणवत्ता में कमी पाई श्रमिकों की बैठने की व्यवस्था में कमी पाई साथ ही कुछ श्रमिकों ने दोबारा भोजन मांगने पर नहीं जाने दिए जाने की शिकायत किए, भोजन केंद्र में गंदगी पाई इस मामले को श्रम कल्याण मंडल के सदस्य गणों ने गंभीरता से लिया और इसकी विस्तृत रिपोर्ट श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष सफी अहमद को प्रस्तुत कर दिया है मनोज सिंह ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार श्रमिक और जनता हितैषी सरकार है यहां श्रमिक और जनहित में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी उक्त रिपोर्ट के आधार पर श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सफी विधिवत अग्रिम कार्यवाही करेंगे
गुणवत्ताहीन भोजन परोस रहे शहीद वीर नारायण अन्न योजना के तहत संचालित केंद्रों पर कड़ी कारवाही किए जाने रिपोर्ट प्रस्तुत -मनोज सिंह ठाकुर, सारिक रईस खान
स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज का एक दिवसीय प्रवचन दर्शन एवं समस्या मार्गदर्शन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सम्प...
मूणत का सघन जनसंपर्क अभियान जारी,जनसंवाद से जनता की नब्ज टटोल रहे हैं आज करेंगे अपने केंद्रीय चुनाव ...
जिला अस्पताल बैकुंठपुर में रात्रि कालीन डॉक्टरों की अभाव के कारण घटित घटना में एक की मौत ,4 घायल।