रायपुर, अक्टूबर 26, 2022:
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोकगायक दिलीप षडंगी के द्वारा गए भोजपुरी भाषा में छठ छठ ऑडियो गीत का विमोचन आज बुधवार को महादेव घाट पर एक कार्यक्रम में किया गया । दिलीप षडंगी ने अपने स्वर में भोजपुरी में छठ गीत को गाया है।
छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट रायपुर के प्रमुख श्री राजेश कुमार सिंह, रायपुर नगर निगम के एम आई सी सदस्य नागभूषण राव और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता आर पी सिंह ने इस ऑडियो गीत का विमोचन किया।
इस अवसर पर, बाल कवि आदित्य सिंह ने स्वच्छता पर कविता पाठ किया।
इस अवसर पर, मुख्य स्वास्थ्यअधिकारी डॉ विजय कुमार पांडेय, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोकगायक दिलीप षडंगी, समिति के सदस्य रविन्द्र सिंह, सुनील सिंह, शशि सिंह, सत्येंद्र सिंह गौतम, परमानन्द सिंह, कन्हैया सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रामविलास सिंह, जयंत सिंह, बृजेश सिंह, अमरजीत सिंह, संतोष सिंह, अजय शर्मा, जयप्रकाश सिंह, मुकुल श्रीवास्तव, सरोज सिंह, संजय सिंह, वेद नारायण, अनिल सिंह, मदन विश्वकर्मा, संजय तिवारी, संजीव सिंह, राकेश सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।