अनंत श्री विभूषित जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के छत्तीसगढ के पावन धरा मे भव्य आत्मीय स्वागत अभिनंदन साधको एव सनातन धर्म प्रेमीयो ने किया ।

सनातन हिदु धर्म प्रेमी जनो ने बाइक रैली जय श्रीराम के नारो ,भव्य कलश यात्रा माताये शामिल हुई

भव्य आतिशबाजी किया सद्गुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी जी का स्वागत किया
रायपुर छत्तीसगढ के पावन धारा मे प्रथम अगमन अनंत श्री विभूषित जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द जी सरस्वती का भव्य आत्मीय सनातन प्रेमी भक्त जनो ने स्वागत अभिनंदन किया । परम पूज्य बह्ममचारी डॉ इन्दुभवानन्द जी महाराज ने बताया कि छत्तीसगढ पवन धारा भव्य हम लोगो ने किया आज संजोग से सूर्यग्रहण आज गुरू पूजन एव जाप अनुष्ठान बहुत महत्व है उन्होने बताया कि पूज्यगुरुदेव प्रात7से 9तक भक्त जन को दर्शन देवेगे ।,भगवान परशुराम सेनाध्यक्ष अजय नाथ तिवारी ,बताया कि सभी सनातन धर्म के लोगो के लिए सौभाग्य की बात है सनातन धर्म के विद्वान यह एकत्र हुए हम लोगो ने भव्य स्वागत किया ।अन्य साधक गण सनातम धर्मिक प्रेमी जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती अभिनंदन किया इनका स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम मे सिन्धी समाज, साहू समाज ,बाह्मण समाज एव अन्य समाज के लोगो ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया । आश्रम के समीप भव्य अतिशबाजी ,एव कलश यात्रा निकाला गया तथा आश्रम मे सद्गुरु देव की भव्य आरती किया गया तथा कल प्रात भक्त जन को दर्शन देवेगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *