रायपुर 28 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने महादेव घाट का संयुक्त रूप से भ्रमण किया । खारुन नदी के महादेव घाट पर आयोजित होने वाले छठ महापर्व आयोजन समिति के प्रतिनिधियों ने भी कलेक्टर से मुलाकात कर छठ महापर्व के आयोजन की जानकारी दी। प्रतिनिधियों ने कहा कि इस वर्ष विशेष आकर्षण के साथ छठ महापर्व का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार दिवसीय छठ महा पर्व 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मनाया जाएगा ।संध्या अर्ध्य 30 अक्टूबर को तथा 31 उषा अर्ध्य अक्टूबर को होगा।
कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि घाटों की सफाई समय पूर्व कर ले तथा छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अन्य व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित कर लें।
इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी एवं सहायक कलेक्टर श्री जयंत नहाता भी उपस्थित थे