गौरेला पेण्ड्रा मरवाही-दया सिंह-10/10/22
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू होने के बाद धान की अफरातफरी भी जोरो पर चल रही है बिचौलिये धान को छोटे किसान और फुटकर खरीदकर लाकर उसे खरीदी केंद्र में खपा रहे है ऐसे ही एक मामला सामने आया है जिसमे मुखबिरों की सूचना पर प्रशासन ने तत्काल धान से लदा संदिग्ध ट्रेक्टर को जप्त किया है।।।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुवात होते ही बिचौलियों सक्रिय हो गए है जो छोटे किसान या फिर फुटकर धान खरीद कर उसे पट्टे में बेच रहे है ऐसे ही एक मामले में प्रशासन ने कार्यवाही की है।जिसमे मुखबिरों से सूचना मिली कि धनपुर के सुरंगटोला से एक ट्रैक्टर धान लाकर एक बिचौलिया उसे लरकेनी धान खरीदी में खपाने वाला है और धान से भरे ट्रेक्टर को लाकर वो अपने खलीहान में रखा है जिसके बाद प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए तत्काल धनपुर लरकेनी मुख्यमार्ग में सम्बंधित ठिकाने में दबिश देकर ट्रैक्टर को धान सहित जप्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है कि किसान कहा से ये धान लेकर आया था और किसके पट्टे में धान बेचने की तैयारी थी।।।।