रायपुर । उड़ान आईएएस एकेडमी अपने नाम के अनुरूप ऐसे बच्चों के भविष्य को पंख दे रहा है जो प्रशासनिक उच्चस्थ पदों के लिए अध्ययनरत हैं। उड़ान आईएएस एके डमी अपने संस्थान में ऐसे बच्चों के लिए स्थान रखता है, जो मेघावी हैं परन्तु आर्थिक कमजोरी उनके उज्ज्वल भविष्य के आड़े आ रही है, एकेडमी के इन्हीं प्रयासों के तहत एक छात्रा को अपने संस्थान में स्थान दिया है। इस प्रयास मं ब्लू बर्डस् ऑन द स्काई फाउंडेशन एवं राजश्री सद्भावना समिति का सहयोग भी रहा है। संस्थान के अंकित अग्रवाल ने बताया कि हम ऐसे बालक-बालिकाओं के सपने को उड़ान देेने तैयार हैं जो पढऩा चाहते हैं और अपने एजुकेशन के बलबूते कुछ करना चाहते हैं। द स्काई फाउंडेशन की अध्यक्षा ने शिवानी सिंह ने बताया कि उज्जवल भाविष्य की नींव में शिक्षा प्रमुख है, जिसके बदौलत उच्चस्थ पदों तक पहुंचा जा सकता है, शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे उद्देश्य को लेकर अध्ययनरत बच्चों को हम शुभकामनायें देते हैं कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।