आम आदमी पार्टी भानुप्रतापपुर उपचुनाव नही लड़ेगी , संगठन विस्तार पर रहेगा फोकस- संजीव झा,प्रदेश प्रभारी,,,,

आम आदमी पार्टी प्रदेश में 2023 का विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी – संजीव झा,प्रदेश प्रभारी,आप।

आप प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधा पहुंचाने और राजनीति बदलने आई है सिर्फ एक विधायक बनाने नही – संजीव झा,प्रदेश प्रभारी,आप।

कांग्रेस से भूपेश बघेल के करीबी पुष्पेंद्र परिहार और गोपाल शर्मा ने आप का दामन थामा – कोमल हुपेंडी

रायपुर,आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक एवम् छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने आज रायपुर विमानतल से सीधे भानुप्रतापपुर पहुंच कर भानुप्रतापपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित किया। संजीव झा ने कहा कि आप भानुप्रतापुर उपचुनाव नही लड़ेगी और 2023 विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी । आम आदमी पार्टी प्रदेश में राजनीति बदलने आई है । ‘ आप’ जनता की मूलभूत सुविधाओं को जनता तक ईमानदारी से पहुंचाने आई है और ऐसा हम 2023 के चुनाव लड़कर छत्तीसगढ़ की जनता से एक मौका मांगकर पूरा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता आज आम आदमी पार्टी को जिस तरह प्यार और विश्वास से गले लगा रही है और हमारा संगठन जिस तरह मजबूत हो रहा है यह दर्शाता है कि 2023 में जनता हमे एक मौका जरूर देगी। अंत में संजीव झा ने कहा कि पार्टी के निरंतर चल रहे संगठन विस्तार और फंड रेजिंग कार्यक्रम और पार्टी प्रवेश पर विशेष फोकस रहेगा।

आम आदमी पार्टी में आज प्रेस क्लब भानुप्रतापपुर में संजीव झा की उपस्थिति में शिवनाराय दिवेदी के साथ कांग्रेस से भूपेश बघेल के करीबी रहे एडवोकेट पुष्पेंद्र परिहार और गोपाल शर्मा ने भी आप का दामन थामा ।

प्रदेश प्रभारी संजीव झा भानुप्रतापपुर से सीधे शाम की दिल्ली की नियमित उड़ान से वापस दिल्ली रवाना होंगे।

प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है , शिक्षा का स्तर बदहाल है और स्वास्थ्य सेवाए सिर्फ खानापूर्ति के रूप में चल रही है इसलिए आम आदमी पार्टी इन तीनों ही मुद्दों के साथ प्रदेश वासियों के पास जायेगी।
है. इसके साथ ही पार्टी जल्द ही भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर अपना प्रदेशव्यापी अभियान शुरू कर अपने मजबूत संगठन के द्वारा गांव गांव तक पहुंचेगी ।

छत्तीसगढ़ की मिशन2023 की तैयारी अब जोर पकड़ चुकी है जो प्रदेश वासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार बना कर ही दम लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *